परिषदीय स्कूलों के विद्यार्थियों को मिलेगा मुफ्त अनाज, परिवर्तन लागत की धनराशि खातों में भेजी जाएगी
परिषदीय स्कूलों के विद्यार्थियों को मिलेगा मुफ्त अनाज, परिवर्तन लागत की धनराशि खातों में भेजी जाएगी
गोरखपुर। मिड डे मील से वंचित जिले के साढ़े तीन लाख से अधिक विद्यार्थियों को खाद्य सुरक्षा भत्ता की तीसरी किस्त भी जारी की जाएगी। प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को 138 दिन तो उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को 124 दिन की खाद्य सामग्री वितरित किए जाने के साथ-साथ परिवर्तन लागत उनके अभिभावकों
के खाते में हस्तांतरित की जाएगी। इससे पहले सरकार दो बार भत्ता और राशन बच्चों को मुहैया करा चुकी है। इस योजना के अंतर्गत कक्षा छठवीं से आठवीं तक के विद्यार्थियों को राशन 18.600 किग्रा. व 923 रुपये और कक्षा पहली से पांचवीं तक के विद्यार्थियों को राशन 13.800 किग्रा. व 685 रुपये खाद्य सुरक्षा भत्ता दिए जाएंगे। मिड डे मील जिले के परिषदीय, सहायता प्राप्त स्कूलों में कक्षा एक से लेकर आठ तक के बच्चों के लिए लागू है। कोरोना संकट की वजह से कक्षाएं 15 फरवरी तक बंद रही हैं। ऐसे में इन बच्चों को योजना का लाभ नहीं मिल पाया। शासन ने इस अवधि का खाद्यान्न और भोजन की लागत राशि बच्चों को मुहैया कराने का निर्णय लिया है ।
अनाज का वितरण कोटेदार के माध्यम से कराया जाएगा। इसे लेकर अभिभावकों को प्राधिकार प्रपत्र मुहैया कराया गया है। 20 अप्रैल तक इसका वितरण सुनिश्चित कराया जाएगा। वहीं खाद्य सुरक्षा भत्ता की धनराशि सीधे खाते में भेजी जाएगी। -दीपक पटेल, जिला समन्वयक, मिड डे मील
Post a Comment