टलेगा प्राचार्य अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन
टलेगा प्राचार्य अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन
प्रयागराज : कोरोना संक्रमण ने उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग में भी दस्तक दे दिया है। आयोग में कार्यरत लोगों के संक्रमित होने का असर प्राचार्य भर्ती पर पड़ रहा है। इसके मद्देनजर आयोग प्राचार्य अभ्यर्थियों के शैक्षिक दस्तावेजों के सत्यापन का कार्यक्रम टालने का निर्णय ले चुका है। अप्रैल महीने में अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन नहीं किया जाएगा। स्थिति सामान्य होने पर मई महीने में साक्षात्कार व सत्यापन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। आयोग जल्द घोषणा करेगा।
उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने विज्ञापन संख्या-49 के तहत अशासकीय सहायताप्राप्त (एडेड) डिग्री कालेजों के लिए 290 प्राचार्य पद की भर्ती निकाली है। कुल पदों के सापेक्ष 610 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए सफल हुए हैं। पांच अप्रैल से शुरू हुआ द्वितीय चरण का साक्षात्कार रोक दिया गया है। आयोग ने 12 से 30 अप्रैल तक चलने वाले साक्षात्कार को स्थगित कर दिया है, जबकि 13 से 24 अप्रैल के बीच होने वाले अभ्यर्थियों के शैक्षिक दस्तावेजों का सत्यापन भी रोका गया है। अब उसे बढ़ाकर 30 अप्रैल तक होने वाले दस्तावेजों का सत्यापन रोकने का निर्णय लिया गया है। आयोग आधिकारिक रूप से उसकी घोषणा एक-दो दिन में कर देगा।
Post a Comment