Header Ads

दो दिन में पांच शिक्षकों की कोरोना संक्रमण से मौत

 दो दिन में पांच शिक्षकों की कोरोना संक्रमण से मौत

प्रयागराज| दो दिन में कोरोना से पांच शिक्षकों का निधन हो गया। कम्पोजिट विद्यालय देवरीकला करछना की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका लता रैंकवार का एसआरएन अस्पताल में कोरोना का इलाज चल रहा था। रविवार भोर में तीन बजे उनका निधन हो गया। करछना के ही प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत संजीव कुमार श्रीवास्तव का रविवार को कोरोना से निधन हो गया। पतंजलि समूह के गंगा गुरुकुलम स्कूल फाफामऊ की कला को शिक्षिका नीलिमा श्रीवास्तव का शनिवार को निधन हो गया। स्कूल की प्रिंसिपल अल्पना डे ने बताया कि वह काफी सक्रिय और बच्चों में लोकप्रिय थीं। ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सिविल लाइन्स के वरिष्ठ शिक्षक ओम प्रकाश मिश्र का कोरोना से
शनिवार दिन में 12 बजे एसआरणन में उपचार के दौरान निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार दारागंज घाट पर किया गया। रविवार को विद्यालय परिसर में प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्रा की अध्यक्षता में समस्त आचार्यो ने 2 मिनट कामौनरखदिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
वहीं दूसरी ओर प्राथमिक विद्यालय सोरांव की शिक्षिका मीनाक्षी सिंह के पति का भी कोरोना से निधन हो गया। मौहारी चाका के शिक्षक धीरज श्रीवास्तव की पत्नी का भी निधन कोरोना से हो गया। धीरज श्रीवास्तव स्वयं भी कोविड प्रभावित हैं।

इलाज के लिए दिल्ली रवाना हुए संजयसिन्हाः प्रयागराज। निलंबित चल रहे वरिष्ठ पीईएस अधिकारी संजय सिन्हा कोरोना के इलाज के लिए रविवार को एम्बुलेंस से दिल्‍ली रवाना हो गए। शुक्रवार को उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 14 अप्रैल को उनकी 84 वर्षीय मां का निधन हो गया था

कोई टिप्पणी नहीं