शिक्षक कर्मचारियों को कोरोना से बचाव की उठाई आवाज
शिक्षक कर्मचारियों को कोरोना से बचाव की उठाई आवाज
यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा के जिला अध्यक्ष अंशुल गौतम ने जिला निर्वाचन अधिकारी, सीडीओ प्रभारी कार्मिक से पत्र के माध्यम से अनुरोध किया है कि शिक्षक-कर्मचारियों के परिवारीजनों की संवेदनाओं को समझते हुए जिन बूथों पर जनपद में चुनाव होना है उन्हें दो दिन पूर्व ढंग से सेनेटाइज करा कर साफ सफाई करा दी जाए जिससे कर्मचारी संक्रमण का शिकार न हों।
यूटा ने कहा है कि प्राथमिक उपचार हेतु संबंधित बूथ पर चिकित्सकीय टीम की व्यवस्था, संबंधित बूथ पर महामारी से बचाव हेतु पूरी टीम के लिए सेनेटाइजर, मास्क, फेससील्ड, पीपीई किट जैसे बचाव के अन्य साधन उपलब्ध कराए जाएं। एक बार सभी शिक्षक कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण चुनाव प्रारंभ से पूर्व एवं समापन उपरांत अवश्य करा लिया जाए जिससे संबंधित के परिवारीजनों तक ये महामारी का संकट पैर न पसार सके। भगत सिंह, प्रशांत सारस्वत, जतिन, पवन, योगेश, कृपाल सिंह सहित सभी ने कहा है कि शिक्षक-कर्मचारी अपने विभाग से अतिरिक्त सभी कामों को करते आए हैं और कर भी रहे हैं। वर्तमान महामारी में चुनाव को सम्पन्न कराने हेतु बचाव की सुविधाएं मुहैया करायी जाए
Post a Comment