Header Ads

खांसी-बुखार हो तो ड्यूटी पर न आए कोई कर्मचारी: मुख्य सचिव

 खांसी-बुखार हो तो ड्यूटी पर न आए कोई कर्मचारी: मुख्य सचिव

लखनऊ : मुख्य सचिव आरके तिवारी ने कहा कि प्रदेश में कोई कर्मचारी यदि खांसी, बुखार, सांस लेने में परेशानी या गले में खराश से पीड़ित है तो वह ड्यूटी पर न आए। कार्यालयाध्यक्षों से इसे सुनिश्चित करने को कहा गया है। मुख्य सचिव ने प्रदेश सरकार के अधीन सभी कार्यालयों में फिर से कोविड हेल्प डेस्क स्थापित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि रोस्टर से कर्मचारियों की ड्यूटी दो-दो सप्ताह के लिए लगाई जाए। डेस्क पर हेल्पलाइन से संबंधित पोस्टर लगाया जाए और कर्मचारी को कोविड-19 से संबंधित सामान्य जानकारी दी जाए।


आदेश में कहा गया है कि कार्यालयों में आने वालों में कोई लक्षणयुक्त पाया जाए तो पल्स आक्सीमीटर से आक्सीजन सेचुरेशन की जांच की जाए। री¨डग 94 फीसद से कम आने पर जिला चिकित्सालय को सूचित किया जाए।

टीका लगवाने में विश्वविद्यालय के विद्यार्थी करेंगे मदद

कोई टिप्पणी नहीं