Header Ads

बीटीसी व डीएलएड और टेट परीक्षा पास करने के बाद भी युवकों को अब तक रोजगार नहीं, प्रशिक्षुओं ने चलाया पोस्टर अभियान

 बीटीसी व डीएलएड और टेट परीक्षा पास करने के बाद भी युवकों को अब तक रोजगार नहीं, प्रशिक्षुओं ने चलाया पोस्टर अभियान

कौशांबी : बीटीसी व डीएलएड और टेट परीक्षा पास करने के बाद भी युवकों को अब तक रोजगार नहीं मिला। सरकार जल्द भर्ती निकाले इसकी मांग लगातार हो रही है। इसके बाद भी शिक्षक भर्ती को लेकर सरकार सचेत नहीं है। इसके विरोध में रविवार को डीएलएड संयुक्त मोर्चा संघ ने पोस्टर अभियान चलाया। मुख्यालय में विभिन्न स्थानों पर पोस्टर चस्पा कर अपना विरोध दर्ज कराया।


डीएलएड संयुक्त मोर्चा संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनंत प्रताप सिंह के नेतृत्व में मंझनपुर में पोस्टर अभियान चलाया गया। इस दौरान डायट समेत अन्य स्थानों पर पोस्टर चस्पा कर बेरोजगार युवकों ने अपना विरोध दर्ज कराया। उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में अभी लाखों की संख्या में शिक्षक के पद रिक्त हैं। बीटीसी, डीएलएड व टेट पास लाखों युवक बेरोजगार बैठे हैं। सरकार को इनकी चिंता नहीं है। सरकार का ध्यान इस ओर लाने के लिए बेरोजगार पोस्टर अभियान चला रहे हैं। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रोहित गुप्ता ने बताया कि यह पोस्टर अभियान प्रयागराज, प्रतापगढ़, अमेठी, सुल्तानपुर, कानपुर, लखनऊ जैसे शहरों में भी चलाया गया है। इसका मकसद सिर्फ सरकार को जगाना है।

कोई टिप्पणी नहीं