Header Ads

एमडीएम भत्ते के लिए गणना शुरू, गर्मी की छुट्टियों में भी एमडीएम होगा उपलब्ध

 एमडीएम भत्ते के लिए गणना शुरू, गर्मी की छुट्टियों में भी एमडीएम होगा उपलब्ध

राज्य मुख्यालय | प्रदेश सरकार एक बार फिर मिड डे मील के रूप में खाद्यान्न व परिवर्तन राशि को खाद्यान्न भत्ते के रूप में देने के लिए आकलन करेगी।


इससे पहले सरकार ने मार्च में सितंबर से फरवरी तक की अवधि का मिड डे मील भत्ता जारी कर दिया था । कक्षा छठवीं से आठवीं तक विद्यालय 10 फरवरी से जबकि कक्षा पहली से पांचवीं तक के विद्यालय एक मार्च से आफलाइन पढ़ाई के लिए खोले गए थे। तीसरे चरण में कक्षा पांच से आठ तक 124 दिन का भत्ता और कक्षा एक से पांच तक 138 दिन का भत्ता दिया जा रहा है। एमडीएम की गाइडलाइन के मुताबिक प्राकृतिक आपदा की स्थिति में गर्मी की छुट्टियों में भी एमडीएम उपलब्ध कराया जाता है ।

कोई टिप्पणी नहीं