कल नहीं लिया प्रशिक्षण तो दर्ज होगी एफआईआर
कल नहीं लिया प्रशिक्षण तो दर्ज होगी एफआईआर
प्रयागराज। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण रविवार को मोती लाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, एएमए सभागार और प्रयाग संगीत समिति सभागार में हुआ। छह अप्रैल से शुरू हुए प्रशिक्षण को लेकर सीडीओ शिपू गिरि ने कहा कि ऐसे कर्मचारी जो अब तक ड्यूटी में शामिल नहीं हो सके हैं, उनके लिए प्रशिक्षण का एक मौका और रखा गया है। अगर मंगलवार 13 अप्रैल को भी कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं आए तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी जाएगी।
सीडीओ के मुताबिक प्रशिक्षण के दौरान स्थान नहीं बदलेगा। जिन कर्मचारियों का प्रशिक्षण पहले से तय स्थान एमएनएनआईटी, प्रयाग संगीत समिति, एएमए सभागार में होना है, वह वहीं होगा। पूर्व प्रशिक्षण का समय चाहे दोपहर तीन बजे भी दिया गया हो, लेकिन इस बार सुबह 10 से 12 के बीच ही प्रशिक्षण होगा। 13 अप्रैल को पुनः होने वाले प्रशिक्षण में यदि कोई कार्मिक अनुपस्थित पाया जाता है तो उसके विरूद्ध अनिवार्य रूप से एफआईआर दर्ज कराये जाने के साथ-साथ विभागीय कार्यवाही भी सुनिश्चित की जायेगी। कर्मचारियों की सर्विस बुक ऐसे प्रतिकूल प्रविष्टि भी अनिवार्य रूप से दर्ज की जाएगी।
Post a Comment