कोरोना के चलते कर्मचारियों के लिए रोस्टर प्रणाली लागू करें सरकार
कोरोना के चलते कर्मचारियों के लिए रोस्टर प्रणाली लागू करें सरकार
लखनऊ। जवाहर भवन इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ ने सोमवार को बैठक कर कोरोना महामारी के बढ़ते केसों पर चिंता जताई। बैठक में कर्मचारियों एवं अधिकारियों के लिए रोस्टर प्रणाली लागू करने की मांग की गई।
जवाहर भवन परिसर स्थित महासंघ कार्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता महासंघ के अध्यक्ष सतीश कुमार पांडे ने की। महामंत्री सुशील कुमार बच्चा ने बताया कि जवाहर व इंदिरा भवन में लगभग 72 विभागों में 8000 कर्मचारी व अधिकारी काम कर रहे हैं। लखनऊ में बहुत तेजी से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, लेकिन यहां सरकारी गाइडलाइनों का पालन नहीं किया जा रहा है इसके चलते कर्मचारी व अधिकारी संक्रमित होने लगे हैं। दोनों भवनों के कर्मचारी डरे हुए हैं। महासंघ ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि कर्मचारियों में सरकारी गाइडलाइन के अनुसार रोस्टर व्यवस्था का तत्काल कड़ाई से पालन कराया जाए, जिससे
कि कोरोना की दूसरी लहर से बचा जा सके।
Post a Comment