खंड शिक्षा अधिकारी समेत छह की कोरोना से मौत
खंड शिक्षा अधिकारी समेत छह की कोरोना से मौत
नगर में तैनात खंड शिक्षा अधिकारी सहित छह लोगों की कोरोना से मौत हो गई। वहीं, कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद एक भाजपा नेता की गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। नगर मजिस्ट्रेट समेत 400 लोग संक्रमित मिले हैं।
बीईओ अनुराधा मौर्या करीब सात साल से इसी जनपद में तैनात रहीं। पंचायत चुनाव में मतदान के पूर्व इनकी तबीयत खराब हुई। अयोध्या में इनका इलाज चल रहा था। बुधवार की सुबह मौत हो गई। वहीं, छतोह द्वितीय से जिला पंचायत सदस्य के लिए भाजपा समर्थित प्रत्याशी बृजलाल पासी की भी बीमारी से मौत हो गई। वे अमेठी के जायस कोतवाली अंतर्गत मवई आलमपुर में रहते थे। आयकर आयुक्त पद से सेवानिवृत्त होने के बाद राजनीति में आए थे। इस बार उन्हें जिला पंचायत अध्यक्ष का दावेदार बताया जा रहा था। चार अप्रैल को उनकी तबीयत खराब हुई। पहले लखनऊ फिर गोरखपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा था। वहां उनकी कोरोना रिपोर्ट पॅजिटिव आ गई थी। उनके करीबियों ने बताया कि चार दिन पहले रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी, मगर मंगलवार की रात इलाज के दौरान निमोनिया के कारण उनकी मौत हो गई।
Post a Comment