योग्य अभ्यर्थियों की भरमार, खाली पद भरे सरकार:- प्राथमिक में नई शिक्षक भर्ती आने के आसार
योग्य अभ्यर्थियों की भरमार, खाली पद भरे सरकार:- प्राथमिक में नई शिक्षक भर्ती आने के आसार
प्रयागराज : यूपीटीईटी के बाद प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों के लिए नई शिक्षक भर्ती आने के आसार हैं। इसी बीच 69,000 शिक्षक भर्ती के उन अभ्यर्थियों ने रिक्त पदों पर नियुक्ति देने की मुहिम छेड़ दी है, जो लिखित परीक्षा उत्तीर्ण
होने के बाद भी अंतिम रूप से चयनित नहीं हो सके। उनकी मांग 68,500 शिक्षक भर्ती में रिक्त करीब 26 हजार पदों पर योग्य अभ्यर्थियों को मौका दिए जाने की है। ये अभ्यर्थी इंटरनेट मीडिया के साथ ही जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देकर अपनी मांग शासन तक पहुंचाने की गुहार लगा रहे हैं। सरकार तीसरी काउंसिलिंग कराने की तैयारी कर रही है। इसी आधार पर खाली पद भरने की मांग तेज हो गई है।
Post a Comment