सड़क हादसे में पीठासीन अधिकारी की मौत, दूसरा जख्मी, बहराइच रेफर
सड़क हादसे में पीठासीन अधिकारी की मौत, दूसरा जख्मी, बहराइच रेफर
मतपेटिका जमा कर बापस लौट रहे थे घर, स्कूल से बाहर निकलते समय अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
श्रावस्ती) : इकौना ब्लॉक में पंचायत चुनाव के मतदान के बाद मतपेटिका जमा कर घर जा रहे दो पीठासीन अधिकारी सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें से एक को नाजुक हालत में जिला अस्पताल बहराइच से लखनऊ रेफर किया गया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
गोंडा जिले के कौड़िया निवासी शिक्षक ओम प्रकाश शुक्ल की इकौना के राजापुर पोलिंग बूथ पर ड्यूटी थी । गुरुवार को मतगणना स्थल सत्या दि आर्यन स्कूल में मतपेटिका जमा कर रात करीब 12 बजे वे बाहर निकल रहे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल पीठासीन अधिकारी को इलाज के लिए इकौना सीएचसी लाया गया। यहां हालत नाजुक देख एसडीएम राजेश मिश्र ने एंबुलेंस से जिला अस्पताल बहराइच भेजवाया। स्थिति में सुधार न होता देख चिकित्सकों ने लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। लखनऊ में इलाज के दौरान देर रात उनकी मौत हो गई। इसी प्रकार सिरसिया निवासी शिक्षक मनोज कुमार की पंचायत चुनाव में इकौना में ड्यूटी लगी थी। मतपेटी जमा करके लौटते समय तहसील के निकट अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में मतदान कर्मी घायल हो गए। इलाज के लिए बहराइच रेफर किया गया है ।
Post a Comment