बेसिक शिक्षकों से घरों से ही विभागीय कार्य लिए जाने की मांग
बेसिक शिक्षकों से घरों से ही विभागीय कार्य लिए जाने की मांग
हरदोई। जूनियर शिक्षक संघ के पदाधिकारियों व शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा मंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंप शिक्षकों से घरों से ही विभागीय कार्य लेने की मांग की है, साथ ही परिषदीय स्कूलों का समय भी परिवर्तित कराए जाने की मांग की है ।
जूनियर शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष योगेश त्यागी ने बीएसए हेमंत राव को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि इस समय देश व प्रदेश में महामारी अपने चरम पर है। पंचायत चुनाव के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग तार तार हुई है। जिसका सीधा प्रभाव बेसिक शिक्षकों पर पड़ रहा है। कई शिक्षकों को पॉजिटिव होने के बाद काल के गाल तक में समाना पड़ा। उन्होंने कहा कि इस दौरान बच्चे नहीं आ रहे हैं। पंचायत चुनाव के कारण कायाकल्प के कार्य बंद हैं। विभागीय सभी कार्य शिक्षक कर रहे हैं। ऐसे में स्कूलों में न रहकर घरों से भी शिक्षक अपने विभागीय कार्य देख लें तो बड़ी बात नहीं होगी। इसकी अनुमति दी जाए। यदि यह मान्य न हो तो स्कूलों में 50 फीसदी स्टाफ की उपस्थिति तय कराई जाए व समय सुबह आठ से 12 निर्धारित कराया जाए। इस दौरान प्रदेश महामंत्री नरेश कौशिक मौजूद रहे।
Post a Comment