Header Ads

फतेहपुर में चुनाव कराने जाएंगे प्रयागराज के परिषदीय शिक्षक

 फतेहपुर में चुनाव कराने जाएंगे प्रयागराज के परिषदीय शिक्षक

प्रयागराज : जिले के परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों ने पिछले दिनों पंचायत चुनाव में ड्यूटी की। अब करीब 600 शिक्षकों की ड्यूटी फतेहपुर में चुनाव कराने के लिए लगा दी गई है। इससे उनमें रोष है।


प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के जिला संयुक्त मंत्री अफरोज अहमद ने डीएम को पत्र लिखा है। बताया है कि प्रयागराज में पंचायत चुनाव ड्यूटी से लौटे आधे शिक्षक संक्रमण के शिकार हो चुके हैं। कुछ का इलाज अस्पताल में चल रहा है तो कुछ ने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है। शिक्षकों की कोविड-19 रिपोर्ट पाजिटिव आ रही है। एक दर्जन से अधिक अध्यापकों की जान जा चुकी है। 1000 शिक्षक डोर टू डोर सर्वे ड्यूटी में लगे हैं। शिक्षकों को पंचायत चुनाव कराने के लिए फतेहपुर भेजा जा रहा है जब कि ड्यूटी से लौटे लोगों को 7 से 14 दिन तक क्वारंटाइन रखना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं