कस्तूरबा विद्यालय के शिक्षकों ने खुद को किया क्वारंटीन
कस्तूरबा विद्यालय के शिक्षकों ने खुद को किया क्वारंटीन
बलरामपुर: मुख्यालय पर संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय देहात के सभी शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने बेसिक शिक्षाधिकारी को पत्र लिखकर आइसोलेट होने के कारण स्कूल आने पर असमर्थता जताई है। विद्यालय के सभी शिक्षक व कर्मचारियों ने अपने-आपको होम क्वारंटीन कर रखा है।
बताते चलें कि बेसिक शिक्षाधिकारी को विद्यालय की ओर से सौंपे गए पत्र में अस्पष्ट हवाला दिया गया है कि स्कूल की फुल टाइम टीचर रुचि चौधरी के भाई किसी कारण विद्यालय में आए हुए थे। जिस के संबंध में जानकारी मिली कि वह कोरोना पॉजिटिव है। उनकी हालत काफी खराब होने से उन्हें भर्ती कराया गया है। फुल टाइम टीचर विद्यालय के सभी शिक्षक व कर्मचारी स्टाफ के साथ प्रशासनिक कार्य करती रही हैं। ऐसे में सभी शिक्षक व कर्मचारियों उनके संपर्क में रहे हैं। इस कारण विद्यालय में प्रशासनिक कार्य के लिए आवश्यकता पड़ेगी तो सभी शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित हो जाएंगे अन्यथा सभी अध्यापकों ने अपने-आपको होम क्वारंटीन कर लिया है। इस संबंध में जिला समन्वयक बालिका शिक्षा निरंकार पांडेय ने कहाकि पत्र मिला है। जांच कराई जाएगी। शिक्षकों को सुरक्षित रहने का निर्देश दिया गया है।
Post a Comment