Header Ads

चुनाव ड्यूटी में लगाए जाने वाले शिक्षकों के मतदान की हो व्यवस्था

 चुनाव ड्यूटी में लगाए जाने वाले शिक्षकों के मतदान की हो व्यवस्था

बस्ती : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों की बैठक रविवार को हुई। इसमें पंचायत चुनाव में चुनाव ड्यूटी पर लगाए गए शिक्षकों, लिपिकों व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से जुड़ी मांगें प्रशासन के समक्ष रखी गईं। शिक्षक


संघ जिलाध्यक्ष शिवपाल सिंह ने पंचायत चुनाव में मतदान ड्यूटी पर लगाए गए शिक्षकों के संबंध में कहा कि चुनाव ड्यूटी में लगाए गए सभी शिक्षक व कार्मिक, जो कि हजारों की संख्या में हैं, अपने मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित रह जाएंगे, जो कि भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त उनके मौलिक अधिकारों का सीधा-सीधा हनन है। कहा कि पंचायत स्तर के चुनाव में जहां ज्यादातर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला इकाई अंकों के मतों से होता है, ऐसे चुनाव में हजारों की संख्या में मतदान कार्मिकों का मतदान से वंचित हो जाना लोकतंत्र के लिए एक बड़ा आक्षेप है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ, जनपद बस्ती सभी शिक्षकों व मतदान कार्मिकों के लिए मतदान करने हेतु व्यवस्था करने की प्रशासन से मांग करता है।

कोई टिप्पणी नहीं