पंचायत निर्वाचन ड्यूटी में शिथिलता प्रदान करने के लिए प्राथमिक शिक्षक संघ ने मुख्य विकास अधिकारी/जिला विकास अधिकारी बहराइच को पत्र सौंपा
पंचायत निर्वाचन ड्यूटी में शिथिलता प्रदान करने के लिए प्राथमिक शिक्षक संघ ने मुख्य विकास अधिकारी/जिला विकास अधिकारी बहराइच को पत्र सौंपा
पंचायत निर्वाचन ड्यूटी में शिथिलता प्रदान करने के लिए प्राथमिक शिक्षक संघ ने मुख्य विकास अधिकारी/जिला विकास अधिकारी बहराइच को पत्र सौंपा था।*
जिसपत्र में
*★ पति पत्नी दोनों के सरकारी सेवा में होने पर किसी एक कि ही डयूटी लगाने*
*★ गंभीर रूप से बीमार व विकलांग शिक्षको को डयूटी से मुक्त रखने*
*★ ऐसी महिला शिक्षक जिनके बच्चे 3 वर्ष से कम है उनकी ड्यूटी न लगाने*
*★ दिनांक 25 से 30 अप्रैल के मध्य जिन शिक्षक/शिक्षिका की शादी अथवा जिनके बेटे/बेटी की शादी है उन्हें भी डयूटी से मुक्त रखने*
*★सभी पोलिंग बूथ पर सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित किये जाने*
*★ जनपद में महिला शिक्षक /कर्मचारी की संख्या अधिक होने से पोलिंग बूथ पर भेजने के लिए ट्रक के स्थान पर बस की व्यवस्था किये जाने*
*★ सभी महिला शिक्षको की ड्यूटी उनके ग्राम पंचायत में बने बूथ पर लगाये जाने*
की मांग की गई है।
*शिक्षक हित के लिए सदैव तत्पर*
*उ0प्र0 प्राथमिक शिक्षक संघ बहराइच*
*विजय कुमार उपाध्याय*
जिलामंत्री
उ0 प्र0 प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद-बहराइच
Post a Comment