चुनाव ड्यूटी से लौटे कोरोना संदिग्ध पीठासीन अधिकारी की मौत
चुनाव ड्यूटी से लौटे कोरोना संदिग्ध पीठासीन अधिकारी की मौत
मैनपुरी। पंचायत चुनाव में पीठासीन अधिकारी की ड्यूटी कर लौटे सहायक अध्यापक नरेंद्र कुमार गुप्ता की मंगलवार रात मौत हो गई। शिक्षक की पत्नी और बेटी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। शिक्षक को भी स्वास्थ्य विभाग कोरोना संदिग्ध मान रहा है।
करहल तहसील के नगला डंबर निवासी सहायक अध्यापक नरेंद्र गुप्ता (44) वर्तमान में शहर के मोहल्ला छपट्टी में निवास करते थे। 19 अप्रैल को हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान उन्होंने बरनाहल विकास खंड के प्राथमिक पाठशाला बलपुरा पर पीठासीन अधिकारी के रूप में जिम्मेदारी निभाई थी। 19 अप्रैल की रात चुनाव ड्यूटी से लौटने के बाद 20 अप्रैल की सुबह उनकी हालत बिगड़ गई। परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, यहां से गंभीर हालत में उन्हें मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर कर दिया गया। संवाद
Post a Comment