UPTET-2020: टीईटी अभ्यर्थियों को 15 अप्रैल से डायट में निशुल्क कोचिंग, कोरोना संक्रमण के मद्देनजर अभी ऑनलाइन कोचिंग
UPTET-2020: टीईटी अभ्यर्थियों को 15 अप्रैल से डायट में निशुल्क कोचिंग, कोरोना संक्रमण के मद्देनजर अभी ऑनलाइन कोचिंग
अभ्युदय कोचिंग की तर्ज पर राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी)-2020 के अभ्यर्थियों को सभी जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में निशुल्क कोचिंग दी जाएगी। इस दौरान विषय विशेषज्ञ टीईटी के पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण देंगे। हालांकि कोरोना संक्रमण के चलते 15 अप्रैल से ऑनलाइन कोचिंग दी जाएगी। योगी सरकार की इस योजना से हजारों अभ्यर्थियों को लाभ होगा। प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश के सभी 75 जिलों में स्थित डायट में निशुल्क कोचिंग शुरू करने की तैयारी है।
जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ के प्राचार्य डॉ. पवन सचान ने बताया कि ऑफलाइन मोड में एक बैच में लगभग 120 अभ्यर्थियों को निशुल्क कोचिंग दी जाएगी। लेकिन कोरोना संक्रमण बढ़ने पर अभी ऑनलाइन कोचिंग चलाने की तैयारी है। इसके अलावा डायट के यू ट्यूब पर टीईटी की तैयारी संबंधी वीडियो अपलोड किए जाएंगे। इसके बाद भी अगर किसी अभ्यर्थी को कोई संशय है तो विशेषज्ञ इसे ऑनलाइन माध्यम से दूर करेंगे।
Post a Comment