Header Ads

11 और जिलों में 18 पार वालों का टीकाकरण शुरू

 11 और जिलों में 18 पार वालों का टीकाकरण शुरू

लखनऊ : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश के 11 और जिलों में सोमवार से 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण शुरू हो गया है। इन्हें मिलाकर अब प्रदेश के 18 जिलों में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीके लगाए जा रहे हैं। सोमवार को सूबे के इन 18 जिलों में इस आयु वर्ग के 50157 लोगों को टीके लगाए गए।


जिन 11 जिलों में सोमवार से 18 वर्ष से अधिक व्यक्तियों के टीकाकरण की शुरुआत हुई, उनमें आगरा, अलीगढ़, फीरोजाबाद, मुरादाबाद, सहारनपुर, मथुरा, अयोध्या, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, झांसी और शाहजहांपुर शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने गोरखपुर, चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शाहजहांपुर और स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने नोएडा में 18 पार वालों के टीकाकरण का शुभारंभ किया।

कोई टिप्पणी नहीं