Header Ads

12460 भर्ती में 6 हजार से अधिक पद खाली हैं, नियुक्ति का इंतजार कर रहे लोगों की संख्या भी 6 हजार से कम है लेकिन 3 साल का लम्बा समय बीत जाने के बाद आपस में ही नूरा कुश्ती जारी

 12460 भर्ती में 6 हजार से अधिक पद खाली हैं, नियुक्ति का इंतजार कर रहे लोगों की संख्या भी 6 हजार से कम है लेकिन 3 साल का लम्बा समय बीत जाने के बाद आपस में ही नूरा कुश्ती जारी

◼️ 12460 भर्ती में 6 हजार से अधिक पद खाली हैं, नियुक्ति का इंतजार कर रहे लोगों की संख्या भी 6 हजार से कम है लेकिन 3 साल का लम्बा समय बीत जाने के बाद आपस में ही नूरा कुश्ती जारी है।

◼️ पहली सबसे जरूरी बात तो ये है कि शून्य जनपद और 51 अचयनित को अब इस लड़ाई को रोककर एकसाथ मिलकर नियुक्ति के लिए प्रयास करने चाहिए... दूसरी जरूरी और जायज बात यह है कि कार्यरत अध्यापकों की नौकरी छीनने का ख्वाब आपको त्याग देना चाहिए।

◼️ हाइकोर्ट डबल बेंच से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक में जो याचिकाएं अभी पेंडिंग हैं वहां #मेरा_नही_तो_सब_रद्द_हो_जाए की द्वेषपूर्ण रणनीति पर जो विशेष नेता काम कर रहे हैं अब ऐसा करना बंद कर दीजिए, क्योंकि इससे आपको कुछ हासिल नहीं होना है बल्कि बेवजह यह मुद्दा और उलझता चला जायेगा।

◼️ हमारे पास इस बाबत पूरी जानकारी है कि सुप्रीम कोर्ट में कुछ लोग फिर से कार्यरत अध्यापकों को बेवजह परेशान करने की योजना पर नए सिरे से काम शुरू कर चुके हैं, लेकिन याद रहे कि हमारी ओर से देश के सर्वश्रेष्ठ अधिवक्ता 12460 भर्ती में नौकरी कर रहे लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तैयार रहेंगे.....

◼️ लेकिन यह जानकर आज भी दुःख होता है कि 12460 भर्ती में नौकरी कर रहे मुट्ठी भर लोगों के खिलाफ आज भी बेवजह की साजिशें रची जा रही हैं..... लेकिन याद रहे, हमारे खिलाफ साजिश रचने वाले लोग इसकी भारी कीमत चुकाएंगे।

धन्यवाद।
#कुलदीप_एंड_टीम

कोई टिप्पणी नहीं