शिक्षकों को प्रताड़ित कर रही सरकार', पंचायत चुनाव की ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमण से मरने वाले शिक्षकों व कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 1600 के पार
शिक्षकों को प्रताड़ित कर रही सरकार', पंचायत चुनाव की ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमण से मरने वाले शिक्षकों व कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 1600 के पार
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने दावा किया है कि प्रदेश में पंचायत चुनाव की ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमण से मरने वाले शिक्षकों व कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 1600 के पार हो गई है। संघ ने आरोप लगाया है कि सरकार ने
शिक्षकों को बर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी है। लेकिन जिलों में अधिकारी शिक्षकों को कोरोना कंट्रोल रूम सहित अन्य कार्यों में ड्यूटी लगाकर शिक्षकों की जान जोखिम में डाल रहे हैं। संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा ने कहा कि सरकार लगातार शिक्षकों को प्रताड़ित कर रही है। मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी से गत दिनों हुई बार्ता में आश्वासन मिला था कि चुनाव ड्यूटी से अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्रवाई नहीं होगी। इसके बाद भी शिक्षकों के निलंबन और वेतन काटने की कार्रवाई की जा रही है। शर्मा ने सरकार से कोरोना संक्रमण के कारण असमय मौत का शिकार हुए शिक्षकों के आश्रितों को एक करोड़ रुपये का भुगतान और अश्रितों को जल्द देने की मांग की है।
Post a Comment