यूपी में 17 तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, सख्ती से नए मामलों में कमी देख मुख्यमंत्री ने पांचवीं बार किया बंदी को विस्तार
यूपी में 17 तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, सख्ती से नए मामलों में कमी देख मुख्यमंत्री ने पांचवीं बार किया बंदी को विस्तार
लखनऊ: बहुत तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों की गति कुछ हल्की पड़ी तो कोरोना कफ्यरू सरकार को सबसे कारगर इलाज नजर आया। 16 अप्रैल को सिर्फ रविवार की साप्ताहिक बंदी का फैसला किया गया। फिर मामले बढ़ते-घटते गए और सरकार बंदी को विस्तार देती चली गई। रविवार को पांचवीं बार कोरोना कफ्यरू को विस्तार देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया है।
कोविड प्रबंधन की समीक्षा मुख्यमंत्री ने रविवार को अपने सरकारी आवास से वचरुअल बैठक के माध्यम से की। योगी ने कहा कि 24 घंटे में 23,333 नए मामले मिले हैं। स्वस्थ होने के बाद 34,636 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। वर्तमान में प्रदेश में कोविड के एक्टिव केस की संख्या दो लाख 33 हजार 981 है। यह 30 अप्रैल 2021 को सर्वाधिक एक्टिव मामलों की संख्या से लगभग 77 हजार कम है।
उन्होंने माना कि आंशिक कोरोना कफ्यरू के बेहतर नतीजे मिल रहे हैं। इसे देखते हुए प्रदेश में आंशिक कोरोना कफ्यरू 17 मई 2021 की सुबह सात बजे तक बढ़ा दिया जाए। इस दौरान चिकित्सा सबंधी काम, टीकाकरण, औद्योगिक गतिविधियों सहित आवश्यक और अनिवार्य सेवाएं यथावत जारी रहेंगी। इसके अलावा सभी माध्यमिक, उच्च एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थान 20 मई 2021 तक बंद रहेंगे। आनलाइन कक्षाएं भी स्थगित रहेंगी। प्राथमिक स्तर की शिक्षण संस्थाओं को पहले ही 20 मई, 2021 तक के लिए बंद कर दिया गया था।
उल्लेखनीय है कि सरकार ने संपूर्ण लाकडाउन लगाने से पहले ही इन्कार कर दिया था, लेकिन कोरोना कफ्यरू से कोविड प्रबंधन में सहूलियत महसूस की जा रही है। इधर, बाजारों में भीड़भाड़ न होने से उम्मीद है कि यूं ही धीरे-धीरे नए मामलों की संख्या घटती गई तो संक्रमण की चेन जल्दी टूटेगी। इधर, इस बीच ईद का त्योहार भी है। माना जा रहा है कि भीड़भाड़ रोकने की मंशा से भी कोरोना कफ्यरू को 17 मई तक के लिए बढ़ाया गया हो। कोविड प्रबंधन की समीक्षा करते हुए सीएम ने कहा कि सभी जिला अस्पतालों में पोस्ट कोविड केयर सेंटर भी शुरू किए जाएं। दो दिनों में यह हर जिले में शुरू हो जाएं। पोस्ट कोविड केयर सेंटर में एक फिजीशियन, एक साइकेट्रिस्ट व एक फिजियोथेरेपिस्ट की तैनाती रहेगी। समीक्षा में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह व वरिष्ठ अधिकारी भी जुड़े थे। संबंधित सामग्री 3,4,5,9 और 11।
’>>माध्यमिक, उच्च और प्राविधिक शिक्षण संस्थान 20 मई तक बंद आनलाइन कक्षाएं भी स्थगित
’>>चिकित्सा सबंधी काम, टीकाकरण औद्योगिक गतिविधियां और आवश्यक सेवाएं यथावत जारी
कैसे बढ़े पाबंदियों के कदम
’>>16 अप्रैल: शनिवार रात आठ से सोमवार सुबह सात बजे तक यानी रविवार की साप्ताहिक बंदी
’>>20 अप्रैल: शुक्रवार रात आठ से सोमवार सुबह सात बजे तक यानी शनिवार और रविवार की साप्ताहिक बंदी
’>>29 अप्रैल: शुक्रवार रात आठ से मंगलवार सुबह सात बजे तक यानी शनिवार, रविवार और सोमवार की साप्ताहिक बंदी
’>>03 मई: कोरोना कफ्र्यू को छह मई तक बढ़ाया
’>>05 मई : कोरोना कफ्र्यू को 10 मई तक के लिए विस्तर
’>>09 मई: कोरोना कफ्र्यू को अब 17 मई तक के लिए बढ़ाया गया।
ऐसी रही संक्रमण की स्थिति
तारीख>>नए केस>>सक्रिय मरीज>>मौतें
16 अप्रैल>>27426>>150676>>103
20 अप्रैल>>29754>>223544>>163
29 अप्रैल>>35156>>309237>>298
03 मई>>29192>>285832>>288
05 मई>>31165>>262474>>357
09 मई>>23333>>233981>>296
दिल्ली में भी बढ़ी एक हफ्ते की बंदी
जेएनएन, नई दिल्ली: दिल्ली में भी मुख्यमंत्री अर¨वद केजरीवाल ने 17 मई तक लाकडाउन बढ़ाने की घोषणा की है। पहले से लागू लाकडाउन की अवधि 10 मई को समाप्त हो रही थी। इस दौरान मेट्रो का परिचालन भी बंद रहेगा और सार्वजनिक स्थलों पर शादी-विवाह के कार्यक्रम भी नहीं हो सकेंगे। हालांकि घर या कोर्ट में शादी हो सकेगी, जिसमें अधिकतम 20 लोग शामिल हो सकते हैं।
हर जिले में बनेगा पीडियाट्रिक आइसीयू
मुख्यमंत्री ने विशेषज्ञों के आकलन के अनुसार कोविड बेड की संख्या बढ़ाकर दोगुना करने के लिए कहा। साथ ही निर्देश दिया कि हर जिले में बच्चों के इलाज के लिए पीडियाट्रिक आइसीयू की स्थापना का काम अभी से शुरू कर दिया जाए। छोटे जिलों में 25 बेड और बड़े जिलों व मंडल मुख्यालयों में सौ बेड तक का पीडियाट्रिक आइसीयू बनाया जाए। योगी ने कहा है कि पीडियाट्रीशियन की ट्रेनिंग का काम भी साथ ही चलाएं। इसके अलावा सभी कोविड अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में मानव संसाधन की उपलब्धता के लिए भर्ती प्रक्रिया को तेज करें।
Post a Comment