Header Ads

18 से 44 आयु वर्ग का एक जून से सभी जिलों में टीकाकरण-primary ka master news

18 से 44 आयु वर्ग का एक जून से सभी जिलों में टीकाकरण-primary ka master news

लखनऊ : कोरोना संक्रमण को काबू करने के लिए चल रहे तमाम प्रयासों के साथ ही सरकार अब टीकाकरण को और रफ्तार देने जा रही है। क्रमबद्ध तरीके से इसका दायरा बढ़ाते हुए अब तय हुआ है कि प्रदेश के सभी जिलों में 18 से 44 आयु वर्ग तक के लोगों को टीके लगाए जाएंगे।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कानपुर और इटावा भ्रमण से लौटने के बाद राजधानी स्थित अपने सरकारी आवास पर शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि कोविड से बचाव के लिए टीका कवर अत्यंत महत्वपूर्ण है। वर्तमान में प्रदेश के 23 जिलों में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण चल रहा है। अब अगले चरण में एक जून से सभी जिला मुख्यालयों पर इस आयु वर्ग के लोगों को टीका लगाया जाएगा। जिन जिलों में संक्रमण अपेक्षाकृत अधिक है, उनके ग्रामीण क्षेत्रों में भी वैक्सीनेशन कराया जाना चाहिए। उल्लेखनीय है कि अब तक 18 से 44 आयु वर्ग के करीब दस लाख लोगों का टीकाकरण हो चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं