पीसीएस परीक्षा 2021 भी स्थगित करे सरकार
पीसीएस परीक्षा 2021 भी स्थगित करे सरकार
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने मई माह में होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं लेकिन पीसीएस 2021 की प्रारंभिक परीक्षा पर मौन है। 13 जून को प्रस्तावित इस परीक्षा में बड़ी संख्या में प्रतियोगियों को शिरकत करना है, ऐसे में बढ़ते संक्रमण से प्रतियोगी परेशान हैं।
वे पढ़ाई भी कर रहे हैं और परीक्षा टालने की मांग भी। आयोग की अनसुनी पर मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया है कि परीक्षा स्थगित करने का ऐलान किया जाए। प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति इन दिनों पीसीएस परीक्षा स्थगित कराने के लिए मुहिम छेड़े है। समिति की ओर से कहा जा रहा है कि जब सभी प्रस्तावित परीक्षाएं स्थगित हो रही हैं व प्रदेश लॉकडाउन की तरफ बढ़ रहा है तो फिर यूपीपीएससी को पीसीएस 2021 निरस्त करने में क्या दिक्कत है? समिति की यह भी मांग है कि दो अतिरिक्त अवसर की छूट कोरोना प्रभावित होने के कारण 2021 की परीक्षा से ही दिया जाए।
Post a Comment