Header Ads

प्राथमिक शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर छात्रों ने किया 2 लाख से ऊपर ट्वीट

 प्राथमिक शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर छात्रों ने किया 2 लाख से ऊपर ट्वीट

उत्तर प्रदेश के छात्र प्राथमिक शिक्षक भर्ती की मांग लगातार कर रहे हैं।छात्र आज एक बार फिर ट्विटर पर नोटिफाई यूपीपीआरटी आर रिजाइन सतीश जी के हैशटैग का प्रयोग करके 2 लाख से ऊपर ट्वीट किए इनका मुद्दा ट्विटर पर पूरे दिन ट्रेंड में रहा।छात्र सरकार से शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी करने की मांग कर रहे।राज्य सरकार ने सुप्रीमकोर्ट में  हलफनामा दाखिल किया था कि प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त 51 हज़ार से अधिक पद रिक्त हैं और जल्द ही भर्ती दी जाएगी एवम शिक्षा मित्रों को एक और मौका दिया जाएगा।युवा बेरोजगार मंच के संथापक राकेश पाण्डेय उर्फ बंटी पाण्डेय ने कहा कि अगर जून तक प्रक्रिया शुरू नही हुई तो छात्रों के द्वारा आंदोलन किया जाएगा।
युवा बेरोज़गार मंच के संस्थापक बंटी पांडेय ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग में पिछले चार वर्षों से कोई नई भर्ती नही हुई है। जो 68500 और 69000 शिक्षकों की भर्ती हुई है, वह सुप्रीम कोर्ट से समायोजन रद्द होने की वजह से हुई। आरटीआई से प्राप्त डाटा के अनुसार प्राथमिक विद्यालयों में अब भी डेढ़ लाख से ज्यादा पद खाली हैं। बेसिक शिक्षा मंत्री ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अंतिम वर्ष में हम भर्ती करेंगे, पर अभी अधियाचन तक नही भेजा गया,यह अत्यंत दुखद है। प्रदेश के अंदर लगभग 10 लाख प्रशिक्षु डीएलएड, बीटीसी, शिक्षामित्र, बीएड बेरीज़गार है, जिन्हें प्रशिक्षण पूर्ण होते हुए भी रोज़गार की तलाश है। बंटी पाण्डेय ने कहा कि अगर जुलाई तक 97 हजार पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी नहीं किया गया तो प्रदेश के लगभग 10 लाख से ज्यादा प्रशिक्षु सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होंगे। सरकार को छात्रो के मुद्दे को संज्ञान में लेकर जल्द से जल्द विज्ञापन जारी कर देना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं