सीबीएसई दसवीं के नतीजे 30 जून के बाद
सीबीएसई दसवीं के नतीजे 30 जून के बाद
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम अब 30 जून के बाद जारी करेगा। पहले इसे 20 जून तक जारी करने की तैयारी थी, लेकिन कोरोना संकट से उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए बोर्ड ने वेबसाइट पर अंक अपलोड करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है।
अब स्कूल आंतरिक मूल्यांकन के 20 अंक और मूल्यांकन कमेटी की तरफ से 80 में से तय किए जाने वाले अंकों को 30 जून तक अपलोड कर सकेंगे। बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने मंगलवार को आधिकारिक परिपत्र जारी कर यह जानकारी दी। पहले बोर्ड ने 20 जून तक छात्रों के परिणाम जारी करने और 11 जून तक आंतरिक मूल्यांकन के अंकों को सीबीएसई की वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिए थे।
Post a Comment