Header Ads

30 जून तक बंद रहेंगे परिषदीय स्कूल, शिक्षक व शिक्षामित्र घर से ऑनलाइन कराएंगे पढ़ाई

 30 जून तक बंद रहेंगे परिषदीय स्कूल, शिक्षक व शिक्षामित्र घर से ऑनलाइन कराएंगे पढ़ाई

प्रयागराज : प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में भी शुक्रवार से आनलाइन पढ़ाई शुरू होगी। शासन ने 20 मई तक आनलाइन पढ़ाई स्थगित की थी, अब इसे फिर से शुरू करने की अनुमति दी गई है। हालांकि प्राथमिक विद्यालय 30 जून तक बंद रहेंगे। शिक्षक व शिक्षामित्र घर से आनलाइन पढ़ाई कराएंगे, इस दौरान प्रशासन की ओर से उन्हें जिम्मेदारी मिलने पर वह भी निभानी होगी। बेसिक शिक्षा परिषद सचिव प्रताप सिंह बघेल ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजे आदेश में लिखा है कि कक्षा एक से आठ तक के मान्यता प्राप्त अशासकीय विद्यालय व अन्य बोर्ड के सभी विद्यालयों में आनलाइन पठन-पाठन की अनुमति दी जाती है। परिषद के अधीन आठवीं तक के विद्यालयों में पठन-पाठन ई-पाठशाला के माध्यम से संचालित होगा।


अगर विद्यार्थी के परिवार में माता-पिता व भाई-बहन में कोई भी कोरोना संक्रमित है तो उस पर फीस जमा करने का दबाव नहीं बनाया जाएगा। ऐसे अभिभावकों से लिखित प्रार्थना पत्र लेकर उस महीने की फीस को आगे के महीनों के शुल्क में किस्तों में समायोजित किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं