Header Ads

अब 31 मई तक बढ़ा आंशिक कोरोना कर्फ्यू-primary ka master

 अब 31 मई तक बढ़ा आंशिक कोरोना कर्फ्यू-primary ka master 

लखनऊ : कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सरकार कोरोना कफ्यरू को सबसे कारगर उपाय मान रही है। कोरोना कफ्यरू को 31 मई सुबह सात बजे तक बढ़ाया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना की दस्तक के समय से ही कोविड प्रबंधन की कमान संभाल रहे हैं।


हालात की समीक्षा करते हुए ही उन्होंने पहले रविवार की साप्ताहिक बंदी, फिर शनिवार-रविवार, उसके बाद शनिवार, रविवार और सोमवार की बंदी को लागू कराया। आंशिक कोरोना कफ्यरू पहले 17 मई तक था, जिसे बढ़ाकर योगी ने 24 मई तक किया। शनिवार को कानपुर मंडल का दौरा कर लौटे मुख्यमंत्री ने टीम-9 के साथ अपने सरकारी आवास पर बैठक की। कहा कि आंशिक कोरोना कफ्यरू के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। प्रदेश में संक्रमण की दर लगातार गिर रही है। मरीज ठीक हो रहे हैं। सरकार तीसरी लहर की तैयारी कर रही है। आंशिक कोरोना कफ्यरू के दौरान आवश्यक वस्तु, चिकित्सा, औद्योगिक गतिविधियां आदि चलती रहेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं