अंतर जनपदीय शिक्षकों को इसी माह से मिलेगा वेतन, 3 माह से वेतन की प्रतीक्षा कर रहे जिले के शिक्षक
अंतर जनपदीय शिक्षकों को इसी माह से मिलेगा वेतन, 3 माह से वेतन की प्रतीक्षा कर रहे जिले के शिक्षक
झांसी। पिछले 3 माह से वेतन की प्रतीक्षा कर रहे जिले के अंतर जनपदीय शिक्षकों को मई माह से ही वेतन मिलना शुरू हो जाएगी। विभाग के अनुसार 397 शिक्षकों में से 55 को छोड़कर समस्त 342 शिक्षकों के अंतिम वेतन प्रमाण (एलपीसी) प्राप्त हो चुके हैं।
दरअसल, शासन के निर्देश पर लगभग 3 माह पहले शिक्षकों के अंतर जनपदीय स्थानांतरण हुए थे। झांसी में भी कई जिलों से स्थानांतरित होकर शिक्षक तैनात हुए थे। हालांकि विभागीय तकनीकी कारणों से इनका वेतन समय पर निर्गत नहीं हो पा रहा था। ऐसे में अंतर जनपदीय शिक्षकों एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के संगठनों ने वेतन की मांग को लेकर कई बार बेसिक शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों को ज्ञापन दिए। इसी क्रम में बेसिक शिक्षा मंत्री एवं निदेशालय के उच्चाधिकारियों के साथ संबंधित शिक्षा अधिकारियों की ऑनलाइन बैठक हुई। इसमें वेतन निर्गत करने संबंधी अहम निर्देश दिए गए थे। बीएसए हरिवंश कुमार के अनुसार अंतर जनपदीय शिक्षकों को वेतन इसी माह से मिलना शुरू हो जाएगा।
Post a Comment