Header Ads

प्रयागराज: कोरोना से जान गई 41 शिक्षकों की शासन की सूची में सिर्फ 25 नाम

 प्रयागराज: कोरोना से जान गई 41 शिक्षकों की शासन की सूची में सिर्फ 25 नाम

प्रयागराज : कोरोना की दूसरी लहर बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापकों के लिए खासी घातक साबित हुई। त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के बाद पांच दर्जन से अधिक शिक्षक संक्रमण की जद में आए। इनमें से 41 लोग अब तक जान गंवा चुके हैं। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के जिला संयुक्त मंत्री अफरोज अहमद ने बताया कि शासन ने कोरोना से मरने वाले शिक्षकों के परिवार की मदद के लिए तीस लाख रुपये सहायता राशि देने की घोषणा भी की। 



अब सभी बीईओ से अध्यापकों का विवरण मांगा गया है लेकिन अब तक सूची में सिर्फ 25 अध्यापकों के नाम शामिल किए गए हैं। एसा इसलिए कि जितने उपबंध शासन की ओर से लगाए गए हैं उन्हें पूरा करना कठिन हो रहा है। प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. हरि प्रकाश यादव ने कहा कि कोरोना से जूझ रहे शिक्षकों व उनके परिवार के लोगों की आर्थिक मदद की जाए। वैचारिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. ज्ञान प्रकाश सिंह ने भी कहा कि शिक्षकों के इलाज के लिए अलग अस्पताल में व्यवस्था की जाए। इस मौके पर यशवंत चौधरी, निरंजन सिंह, बृजेश कुशवाहा, भूपेंद्र सिंह, अंशुमान सिंह आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं