Header Ads

49 परिषदीय विद्यालयों में बनेंगे अतिरिक्त क्लास रूम

 49 परिषदीय विद्यालयों में बनेंगे अतिरिक्त क्लास रूम


गोरखपुर परिषदीय विद्यालयों में छात्रों की संख्या अधिक होने पर भी क्लास रूम उनकी पढ़ाई में बाधा नहीं बनेंगे। शासन द्वारा जनपद के 49 विद्यालयों में अतिरिक्त क्लास रूम के निर्माण के लिए धन अवमुक्त कर दिया गया है। साथ ही 37 स्कूलों में निर्माण भी शुरू हो चुका है। शेष बारह

विद्यालयों में भूमि की उपलब्धता नहीं होने के कारण अभी तक निर्माण शुरू नहीं हुआ है। राज्य परियोजना द्वारा जिन परिषदीय विद्यालयों में शिक्षण के लिए कक्ष का अभाव था, उनसे प्रस्ताव मांगे गए थे। इसी क्रम में गोरखपुर जिले में भी सत्र 2020-21 में 49 अतिरिक्त क्लास रूम के लिए धन स्वीकृत किया गया है। शासन ने निर्देश दिया है कि शिक्षण कक्षों का निर्माण मानक के अनुरूप ही कराया जाए। इस मद में पैसा जारी होने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापकों से कक्षों के निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने को कहा, जिसमें से सिर्फ 37 विद्यालय ही भूमि उपलब्ध करा सके हैं। शासन ने अतिरिक्त शिक्षण कक्षों को मानक के अनुरूप निर्माण कराने के लिए प्रति विद्यालय 4.70 लाख रुपये दिए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं