Header Ads

शिक्षकों के 5000 से ज्यादा पदों पर जल्द भर्ती के आदेश

 शिक्षकों के 5000 से ज्यादा पदों पर जल्द भर्ती के आदेश


सरकारी प्राइमरी स्कूलों के रिक्त पड़े 5000 से ज्यादा पदों पर जल्द भर्ती शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि एसटी वर्ग के 1133 पदों को एससी वर्ग से भरा जाए। इन पदों को 69 हजार शिक्षक भर्ती की मेरिट सूची से भरा जाएगा एनआईसी के माध्यम से जल्द के ही आवेदन पत्र लिए जाएंगे।



इस भर्ती में मेरिट लिस्ट पहले से ही तैयार हैं । इस सूची में शामिल अभ्यर्थियों से ही कटऑफ जारी करते हुए आवेदन लिए जाएंगे। समय सारिणी बेसिक शिक्षा परिषद जारी करेगा। आदेश के मुताबिक, 1133 पदों को एससी अभ्यर्थियों से भरा जाएगा। वहीं यदि विकलांग की तीनों श्रेणियों में कोई पद रिक्त है और उस श्रेणी के अभ्यर्थी नहीं हैं तो दूसरी श्रेणियों से भरा जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं