ड्यूटी पर कोरोना होने से मौत पर 50 लाख दें
ड्यूटी पर कोरोना होने से मौत पर 50 लाख दें
लखनऊ । कोविड 19 से संबंधित ड्यूटी के दौरान संक्रमित होने के कारण अपनी जान गंवाने वाले बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों तथा सहायिकाओं के आश्रितों को एकमुश्त 50 लाख रुपये अनुग्रह राशि दी जाएगी।
विभाग की निदेशक डॉ. सारिका मोहन ने शुक्रवार को इस संबंध में प्रदेश के सभी डीएम को पत्र लिखा है। कहा कि विभाग के 11 अधिकारी-कर्मचारी व 72 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों तथा सहायिकाओं की संक्रमण से मृत्यु हो चुकी है। विभाग के 426 कर्मी व 441 आंगनबाड़ी कर्मी संक्रमित हैं।
Post a Comment