Header Ads

यूपी पंचायत चुनाव : मतगणना ड्यूटी से गायब 66 कर्मचारियों पर होगी एफआईआर

 यूपी पंचायत चुनाव : मतगणना ड्यूटी से गायब 66 कर्मचारियों पर होगी एफआईआर

मतदान से गायब रहने के बाद तमाम कर्मचारी मतगणना ड्यूटी से भी गायब हो गए। रविवार को मतगणना शुरू होने के वक्त अलग-अलग विभागों के 66 कर्मचारी मतगणना स्थल पर नहीं पहुंचे। इन कर्मचारियों के ड्यूटी से गायब होने के कारण रिजर्व ड्यूटी वाले कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी गई।


सीडीओ शिपू गिरि ने इन सभी कर्मचारियों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया है। साथ ही उन्होंने विभागीय कार्रवाई के लिए भी लिखा है। इन सभी कर्मचारियों ने पिछले दिनों तीन दिनों तक हुए प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया था। लेकिन मतगणना शुरू होने के ऐन वक्त पर यह गायब हो गए। सुबह आठ बजे जब कर्मचारियों का नाम मतगणना स्थल पर बुलाया गया तो ये सभी गायब थे।

विदेश से लेते रहे पंचायत चुनाव का रुझान
सात समंदर पार नौकरी करने गए लोग भी पंचायत चुनाव का रुझान जानने को उतावले रहे। हर घंटे जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत और ग्राम प्रधान का कौन सा उम्मीदवार किस ग्राम सभा में जीत रहा है इसकी जानकारी लेने के लिए फोन करते रहे‌। अमेरिका, सऊदी अरब, कुवैत, नेपाल सहित अन्य देशों में नौकरी करने गए लोग मतदान स्थल पर गए लोगों के पास वीडियो कॉलिंग कर उम्मीदवारों के जीत हार का रुझान जानते रहे। कुवैत से इब्राहिम, सऊदी अरब से सलीम, अमेरिका से अशोक मिश्रा अपने परिजनों के पास फोन कर पंचायत चुनाव की जानकारी लेते रहे।

कोई टिप्पणी नहीं