Header Ads

69000 शिक्षक भर्ती: फर्जीवाड़ा करने वाले 17 शिक्षकों का चयन रद्द, इन तीन को मिले नियुक्ति पत्र

 69000 शिक्षक भर्ती: फर्जीवाड़ा करने वाले 17 शिक्षकों का चयन रद्द, इन तीन को मिले नियुक्ति पत्र

फर्रुखाबाद: 69 हजार शिक्षक भर्ती के तहत प्रदेश भर में चयनित शिक्षकों में से कुछ ने आनलाइन आवेदन के दौरान मूल शैक्षिक अभिलेखों में मिले अंक के बजाय अधिक अंक भर दिए थे। जांच के दौरान अपर मुख्य सचिव ने यह मामला पकड़ा था। जिले में भी इस तरह के 21 शिक्षक मिले थे। बीते दिनों अपर मुख्य सचिव के आदेश पर 17 शिक्षकों का चयन निरस्त कर दिया गया, जबकि तीन को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। वहीं, एक शिक्षिका के अभिलेखों की जांच अपर जिलाधिकारी कर रहे हैं।


छह माह पहले दो चरणों में हुई भर्ती में जिले में 898 शिक्षक चयनित हुए थे। प्रदेश स्तर पर अधिक अंक भरने का मामला पकड़े जाने के बाद अपर मुख्य सचिव ने जांच कर फर्जीवाड़ा करने वाले शिक्षकों का चयन निरस्त करने के आदेश दिए थे। साथ ही आनलाइन आवेदन पत्र के आधार पर उपलब्ध प्रमाणपत्र व विश्वविद्यालय से इसे प्रमाणित करा लाने पर नियुक्ति पत्र देने को कहा था। तीन शिक्षक विश्वविद्यालयों से प्रमाण पत्र ले आए कि उनकी गलती से ही उनके नंबर कम व ज्यादा हुए हैं। इस पर विभाग ने उन्हें नियुक्ति पत्र दे दिया।  


इनका चयन किया गया निरस्त: रमन कुमार, शिवराज पंकज, आरती यादव, शिवांगी त्रिपाठी, प्रीती गुप्ता, शिखा पाल, गीता देवी, ऋचा यादव, प्रियंका उमराव, पारुल सचान, ज्योति अवस्थी, स्मृति दुबे, अंकित सचान, हिमांशु यादव, पवन शाक्य, पूनम रानी व गौरव कुमार। 

इन्हें मिले नियुक्ति पत्र: सरला यादव, आरती पाल व अंशिका यादव। 

इनका ये है कहना: 17 शिक्षकों का चयन निरस्त कर दिया गया है। एक शिक्षिका श्रद्धा द्विवेदी के मामले की जांच अपर जिलाधिकारी कर रहे हैं।  - लालजी यादव, बीएसए।  

कोई टिप्पणी नहीं