Header Ads

69000 भर्ती:- शपथ पत्र लेकर वेतन देने में आएगी समस्या

 69000 भर्ती:- शपथ पत्र लेकर वेतन देने में आएगी समस्या





परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69 हजार शिक्षक भर्ती के तहत नवनियुक्त शिक्षकों का शपथपत्र लेकर वेतन भुगतान करना विभाग के लिए परेशानी का सबब बनेगा। बुधवार को जारी शासनादेश के तहत यदि जिन शिक्षकों के स्नातक व बीएड के अंकपत्र का सत्यापन हो चुका है तो शपथपत्र लेकर उन्हें वेतन दिया जा सकता है। हाईस्कूल व इंटर के अंकपत्र के सत्यापन को लेकर कोई जिक्र नहीं है। अब विभाग के सामने समस्या यह है कि लगभग सौ शिक्षकों के अंकपत्र 2003 के पूर्व हैं और आनलाइन नहीं हैं। 69 हजार शिक्षक भर्ती के तहत 1125 शिक्षकों की नियुक्ति हुई है। छह सौ शिक्षक अंकपत्रों के सत्यापन के बाद वेतन ले रहे हैं। जबकि 525 शिक्षक अभी भी वेतन के लिए अंकपत्रों के सत्यापन का इंतजार कर रहे हैं। जिन शिक्षकों के हाईस्कूल व इंटर के अंकपत्र 2003 के बाद के हैं, उन्हें आनलाइन - सत्यापन के आधार पर तो विभाग : वेतन दे देगा, लेकिन जिनका इसके पहले का है उन्हें वेतन देने में विभाग के लिए समस्या खड़ी होगी ।

कोई टिप्पणी नहीं