कक्षा 8 तक के स्कूलों की मान्यता ऑनलाइन
कक्षा 8 तक के स्कूलों की मान्यता ऑनलाइन
कोरोना काल में सरकार ने कक्षा एक से 8 तक के स्कूलों की मान्यता प्रक्रिया भी ऑनलाइन कर दी है। निजी स्कूलों की मान्यता की कार्रवाई के लिए आवेदन, निरीक्षण कार्य एवं निस्तारण को पारदर्शी बनाने के मकसद से मिशन प्रेरणा की वेबसाइट www.prernaup.in पर इंटीग्रेट करते हुए लाइव किया जा चुका है। इसके तहत ऑनलाइन स्कूल रिकग्निशन पर क्लिक कर अथवा सीधे मिशन प्रेरणा के पोर्टल पर जाकर निजी स्कूल संचालक मान्यता के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। अब ऑफलाइन मान्यता नहीं दी जाएगी। पोर्टल पर मान्यता की गाइडलाइन व यूजर मैनुअल उपलब्ध कराया गया है।
बेसिक शिक्षा निदेशक डॉ. सर्वेन्द्र विक्रम सिंह ने सभी मंडलीय सहायक बेसिक शिक्षा निदेशकों और बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में 13 मई को पत्र भेजा है। बीएसए संजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि निजी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों की मान्यता की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन हो गई है।
गौरतलब है कि यूपी बोर्ड ने 2018-19 सत्र से मान्यता देने की प्रक्रिया ऑनलाइन की थी। प्रदेश सरकार ने मंडल स्तर पर सीबीएसई सीआईएससीई स्कूलों को मिलने वाले अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) को भी इसी साल से ऑनलाइन कर दिया है।
एक अप्रैल से 31 दिसंबर तक आवेदन की तिथि
• आवेदन के 3 कार्यदिवस में बीएसए खंड शिक्षाधिकारियों को निरीक्षण के लिए अग्रसारित करेंगे
• आवंटन के 10 दिन में खंड शिक्षाधिकारी निरीक्षण व आख्या देंगे
• मान्यता समिति की बैठक प्रत्येक सप्ताह के शुक्रवार को
• समिति की बैठक के तीन दिन में यदि कोई आपत्ति है तो प्रबंधतंत्र को सूचित करेंगे
• आपत्ति प्राप्त होने के सात दिन में प्रबंधतंत्र निस्तारण करेगा
• आपत्ति का उत्तर प्राप्त होने पर समिति 5 कार्यदिवस में अंतिम निर्णय लेगी
• निर्णय के दो कार्यदिवस में प्रबंधतंत्र को सूचना दी जाएगी
Post a Comment