हाईस्कूल प्रीबोर्ड व छमाही के रिकार्ड बोर्ड के हवाले, 9वीं परीक्षा के अंक भी वेबसाइट पर तेजी से हो रहे अपलोड
हाईस्कूल प्रीबोर्ड व छमाही के रिकार्ड बोर्ड के हवाले, 9वीं परीक्षा के अंक भी वेबसाइट पर तेजी से हो रहे अपलोड
प्रयागराज : यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल परीक्षा 2021 के परीक्षार्थियों का लगभग पूरा रिकार्ड मंगा लिया है। सभी कालेजों ने प्रीबोर्ड और छमाही का रिकार्ड भेज दिया है। हालांकि, कुछ छात्र-छात्रओं के अंकों को लेकर गतिरोध बना है। इसका हल भी जल्द ही निकाल लिया जाएगा। अब परीक्षार्थियों के प्रमोट होने के आसार अधिक हैं, वैसे इस पर अंतिम निर्णय जल्द ही मुख्यमंत्री करेंगे।
केंद्रीय शिक्षा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने इस बार हाईस्कूल की परीक्षा निरस्त कर दी है और परीक्षार्थियों को 11वीं में प्रमोट कर रहा है। इसका देश के अधिकांश शिक्षा बोर्ड अनुसरण कर रहे हैं। यूपी बोर्ड ने भी इस दिशा में प्रयास शुरू किए लेकिन, वार्षिक व आंतरिक परीक्षा के परिणाम न होने से समस्या आ रही थी। बोर्ड ने पहले प्रीबोर्ड और छमाही परीक्षा के अंक वेबसाइट पर मांगे और दूसरे दिन नौवीं के विषयवार अंक व पूर्णाक मांगा। कालेजों ने पहले कोरोना काल का हवाला देकर अंक देने में आनाकानी की और नौवीं के बारे में कहा गया कि पिछले वर्ष 13 अप्रैल, 2020 को सभी को प्रमोट किया था। बोर्ड ने सख्ती से जिला विद्यालय निरीक्षकों को आदेश दिया, साथ ही इस वर्ष नौवीं व ग्यारहवीं के वार्षिक परीक्षा तक के अंक मांगे। बोर्ड सूत्रों के अनुसार कालेजों ने हाईस्कूल प्रीबोर्ड और छमाही के अंक भेज दिए हैं। छमाही की जगह कालेजों ने तीन माह पर होने वाले टेस्ट के अंक दिए गए हैं। नौवीं के भी अंक तमाम कालेजों ने भेज दिया है। बोर्ड ने 24 मई तक अंक मांगे थे और इसकी तारीख नहीं बढ़ाई गई है। कह सकते हैं कि प्रमोट करने की तैयारियां पूरी की जा रही हैं ताकि सीएम की ओर से मुहर लगने पर अंक व प्रमाणपत्र वितरित किए जा सकें।
Post a Comment