जिले में दसवीं के चौदह हजार छात्रों का रिजल्ट तैयार कर रहे 936 शिक्षक
जिले में दसवीं के चौदह हजार छात्रों का रिजल्ट तैयार कर रहे 936 शिक्षक
गोरखपुर : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद के 117 स्कूलों के 14 हजार छात्रों का रिजल्ट 936 शिक्षक तैयार कर रहे हैं। यह वह शिक्षक हैं जो स्कूलों में गठित मूल्यांकन समिति में शामिल हैं। गाइडलाइन के आधार पर ये अंक देंगे।
मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों को बोर्ड की ओर से वेबिनार के जरिये गाइडलाइन की जानकारी देने के साथ विशेषज्ञ छात्रों को अंक देने का फामरूला भी बताया जा चुका है। सीबीएसई के जिला समन्वयक अजीत दीक्षित ने बताया कि सीबीएसई के दसवीं के छात्रों के रिजल्ट तैयार करने के लिए स्कूलों में मूल्यांकन कार्य तेजी से चल रहा है।
Post a Comment