Header Ads

देश में पहली विदेशी वैक्सीन लगनी शुरू, 995 रुपये है इस वैक्सीन की एक डोज की कीमत

 देश में पहली विदेशी वैक्सीन लगनी शुरू, 995 रुपये है इस वैक्सीन की एक डोज की कीमत

कोरोना वायरस के खिलाफ देश को विदेशी वैक्सीन के रूप में एक और हथियार मिल गया है। रूस से आयातित वैक्सीन स्पुतनिक-वी की पहली डोज हैदराबाद में लगाई गई। इसकी एक डोज की कीमत 995.4 रुपये होगी।


कंपनी ने कहा है कि वैक्सीन का जब देश में उत्पादन शुरू हो जाएगा तब इसकी कीमत कम होने की संभावना है। भारत में स्पुतनिक-वी की पहली डोज डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज के ही कस्टम फार्मा सर्विस के ग्लोबल हेड दीप सप्रा को लगाई गई।

डॉ. रेडीज लैबेरोटरी ने बताया कि इस वैक्सीन की पहली खेप इस महीने की पहली तारीख को भारत पहुंची थी। हिमाचल प्रदेश के कसौली स्थित सेंट्रल ड्रग लैबोरेटरी ने 13 मई को देश में इस वैक्सीन को लगाने की मंजूरी दी। कंपनी ने बताया कि स्पुतनिक-वी की एक डोज की कीमत 948 रुपये है। इस पर पांच फीसद जीएसटी अलग से लगेगा। टैक्स के बाद इसकी एक डोज की कीमत 995.4 रुपये पड़ेगी। मेडिकल जर्नल लैंसेट में प्रकाशित अध्ययन रिपोर्ट के मुताबिक स्पुतनिक-वी को 91.6 फीसद प्रभावी पाया गया है। कंपनी ने अभी इस वैक्सीन का सॉफ्ट लांच किया है। इसकी दूसरी खेप इस महीने के आखिर तक आने की उम्मीद है।

कोई टिप्पणी नहीं