गांव में घर घर स्क्रीनिंग व जांच अभियान कल से, स्वास्थ्य कार्यकर्ता पोलियो अभियान की तरह घर-घर दस्तक देंगे
गांव में घर घर स्क्रीनिंग व जांच अभियान कल से, स्वास्थ्य कार्यकर्ता पोलियो अभियान की तरह घर-घर दस्तक देंगे
शहर ही नहीं गांव में भी कोरोना के लक्षण बुखार, सर्दी-जुकाम और सिर दर्द से बड़ी संख्या में लोग पीड़ित हैं । जांच की पुख्ता सुविधा न होने के कारण संक्रमण की पहचान नहीं हो पा रही है। ऐसे में वायरस के प्रसार की आशंका बढ़ गई है। स्वास्थ्य कार्यकर्ता पोलियो अभियान की तरह घर-घर दस्तक देंगे । टीमें लोगों की कोरोना की जांच करेंगे। जरूरतमंदों को दवा देंगे।
कोरोना को लेकर घर घर अभियान शुरू किया जा रहा है। ब्लॉक स्तर पर टीमों को जरूरी ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है । पांच दिनों तक अभियान चलेगा। 1244 आशा अपने क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगी। रोज 50 घरों में दस्तक देंगी। लोगों की सेहत के बारे में जानकारी जुटाएंगी। रिपोर्ट के आधार पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता लक्षण वाले लोगों की जांच अगले दिन करेंगे। एंटीजेन जांच होगी। पॉजिटिव पर आरटी पीसीआर भी की जाएगी।
Post a Comment