परिषदीय विद्यालयों के बच्चों की नहीं हो सकी ऑनलाइन पढ़ाई शुरू, बच्चों के अभिभावकों के मोबाइल नंबर जुटाने में शिक्षकों को आ रही है समस्या
परिषदीय विद्यालयों के बच्चों की नहीं हो सकी ऑनलाइन पढ़ाई शुरू, बच्चों के अभिभावकों के मोबाइल नंबर जुटाने में शिक्षकों को आ रही है समस्या
लखनऊ। माध्यमिक, उच्च शिक्षा के साथ ही बेसिक बेसिक शिक्षा के विद्यालयों में भी ऑनलाइन पढ़ाई के आदेश हो गए हैं, लेकिन बेसिक शिक्षा के विद्यालयों में अभी इसकी शुरुआत नहीं हो पाई है। आदेश तो सभी शिक्षकों को मिल गए हैं, लेकिन वे अभी बच्चों के अभिभावकों के मोबाइल नंबर ही जुटा रहे हैं।
विद्यालयों के शिक्षकों ने बताया कि 30 मई तक परिषदीय विद्यालय बंद रहेंगे। अधिकांश बच्चों के मोबाइल नंबर समेत सभी विवरण विद्यालय में है। ऐसे में सभी मोबाइल नंबर जुटाने के लिए उन्हें विद्यालय खुलवाना पड़ेगा। वहीं, प्राथमिक विद्यालय के बच्चों का उच्च प्राथमिक में दाखिला नहीं हो पाया है। ऐसे में उनके अभिभावकों का संपर्क नंबर जुटाने में काफी समय लगेगा। शिक्षकों ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में ज्यादातर गरीब वर्ग के बच्चे पढ़ते हैं। इनके अभिभावकों के पास स्मार्ट फोन नहीं होता है। पूरे परिवार में एक ही मोबाइल होता है। कई बच्चों के अभिभावक तो अपने रिश्तेदारों के मोबाइल नंबर से संपर्क करते हैं। पिछले साल जितने भी मोबाइल नंबर जुटाए थे उन पर इस बार जब संपर्क किया जा रहा है तो अधिकांश पर संपर्क नहीं हो पा रहा है। वहीं, कई तो क्षेत्र ही छोड़ कर चले गए हैं। उत्तरप्रदेश प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने बताया कि ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करने के आदेश तो मिल गए हैं। सभी शिक्षक इस प्रयास में जुट गए हैं। जिन नंबरों पर संपर्क हो पा रहा है उन पर शिक्षण सामग्री को लेकर सूचनाएं भेजना शुरू कर दिया गया है। बाकी बच्चों के संपर्क नंबर जुटाए जा रहे हैं। बच्चों को शिक्षा के साथ जोड़े रखने का प्रयास किया जा रहा है।
Post a Comment