Header Ads

न प्रशिक्षण, न सुरक्षा : कोविड सेंटरों पर शिक्षकों की ड्यूटी पर उठाए सवाल

 न प्रशिक्षण, न सुरक्षा : कोविड सेंटरों पर शिक्षकों की ड्यूटी पर उठाए सवाल

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व एमएलसी हेम सिंह पुंडीर ने मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री एवम अपर सचिव माध्यमिक शिक्षा को पत्र भेजकर कोविड सेंटरों पर शिक्षकों की ड्यूटी न लगाने की मांग की है।






मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री एवम अपर सचिव को भेजे पत्र में हेम सिंह पुंडीर ने कहा कि शिक्षकों को न तो कोरोना से लड़ने का कोई प्रशिक्षण ही है और न ही उनकी सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम ही हैं अतः उनकी कोविड केंद्रों पर ड्यूटी लगाने का अर्थ उन्हें मौत के मुह में धकेलना होगा।


 हेम सिंह पुंडीर ने पत्र में कहा कि चुनाव व मतगणना की ड्यूटी के बाद 2000 से अधिक शिक्षक व कर्मचारी मौत का शिकार हो चुके हैं तथा इस प्रकार की ड्यूटी से शिक्षकों के मानवाधिकारों का न सिर्फ हनन हो रहा है वरन! उनकी जान खतरे में पड़ गई है।

कोई टिप्पणी नहीं