Header Ads

'कोरोना संक्रमण से मरने वाले शिक्षकों को मुआवजा दे सरकार'

 'कोरोना संक्रमण से मरने वाले शिक्षकों को मुआवजा दे सरकार'

लखनऊ। उप्र. प्राथमिक शिक्षक संघ ने प्रदेश सरकार से कोरोना संक्रमण से मृत शिक्षकों के आश्रितों को 50-50 लाख रुपये मुआबजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मृतक शिक्षकों को कोरोना योद्धा भी घोषित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ऐसे मृतक आश्रित जो


बीटीसी, बीएड डीएलएड की शैक्षिक योग्यता रखते हैं, उन्हें टीईटी से छूट देकर सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्ति दी जाए। इंटरमीडिएट और स्नातक की डिग्री प्राप्त मृतक आश्रितों को लिपिक के यद पर नियुक्ति दी जाए। उन्होंने सभी मृतक आश्रितों के परिवारों को पुरानी पेंशन के हिसाब से पेंशन देने, ऐसे मृतक शिक्षक जिनकी आयु 60 वर्ष से कम है उन्हें शासनादेश के अनुसार ग्रेच्युटी देने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं