ग्रीष्मावकाश में लगी कोविड ड्यूटी, परिषदीय शिक्षकों में असंतोष
ग्रीष्मावकाश में लगी कोविड ड्यूटी, परिषदीय शिक्षकों में असंतोष
प्रयागराज : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से डीएम को संबोधित ज्ञापन बीएसए को दिया गया। इसमें ग्रीष्मावकाश के समय शिक्षकों की ड्यूटी कोविड कंट्रोल रूम, निगरानी समिति व अन्य कार्यो में लगाए जाने पर
आपत्ति की गई। बताया गया कि अब तक प्रदेश में 1621 शिक्षक कोरोना संक्रमण के चलते जान गंवा चुके हैं। किसी भी शिक्षक को नियुक्ति से पहले शिक्षण संबंधी प्रशिक्षण व परीक्षा से गुजरना पड़ता है जब कि अध्यापकों को इससे हटकर अलग ड्यूटी लगाई जा रही है। नियमत: 20 मई से 15 जून तक अध्यापकों को ग्रीष्मावकाश दिया जाना चाहिए, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो रहा है। बदले में न तो कोई आर्थिक लाभ दिया जा रहा है और न अन्य अवकाश। ज्ञापन में मांग की गई है कि सभी शिक्षकों की ड्यूटी कोविड कंट्रोल रूम, कोविड सर्वे व निगरानी समितियों से हटाई जाए। इस मौके पर देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव, शिव बहादुर सिंह, मनीष तिवारी, डा. हरीश चंद्र, डा. एसपी सिंह, सरोज सिंह, मसूद अहमद, राजेंद्र कनौजिया, अमर कुमार आदि मौजूद रहे।
Post a Comment