छोटे बच्चों वाली कामकाजी महिलाओं को दफ्तर आने से मिले छूट:- राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद
छोटे बच्चों वाली कामकाजी महिलाओं को दफ्तर आने से मिले छूट:- राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद
लखनऊ : राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका को देखते हुए अभी से बच्चों के बचाव के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है। परिषद के अध्यक्ष जेएन तिवारी ने ऐसी कामकाजी महिलाएं जिनके घर में 10 वर्ष से कम आयु के बच्चे हैं, उन्हें दफ्तर आने से छूट देने की मांग की है। कहा है कि ऐसी कामकाजी
महिलाओं से वर्क फ्राम होम के माध्यम से ही काम लिया जाए। उन्होंने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा टालने और विद्यार्थियों को प्रोन्नत करने की भी मांग की है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की ओर से मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में टीकाकरण के बाद ही स्कूल खोले जाने और पंचायत चुनाव की ड्यूटी के दौरान संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले कर्मचारियों के आंकड़े दुरुस्त करने की भी मांग की गई है। परिषद ने मांगें पूरी न होने पर जुलाई से आंदोलन शुरू करने की घोषणा की है।
Post a Comment