Header Ads

सीएम योगी - वैक्सीनेशन कराया होता तो इतने शिक्षक इतने शिक्षक नहीं खोते

 सीएम योगी - वैक्सीनेशन कराया होता तो इतने शिक्षक इतने शिक्षक नहीं खोते

अलीगढ़ कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा करने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि एएमयू में लगातार हो रही शिक्षकों व प्रोफेसर की मौत की हकीकत जानने के लिए खुद यहां आया हूं। पता चला कि जो भी मौतें यहां हुई हैं, उनमें से अधिकांश ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए टीके की पहली खुराक नहीं ली थी। यदि टीका लगवाया होता तो हम इतने शिक्षकों और प्रोफेसरों को नहीं खोते। इसलिए टीकाकरण कार्यक्रम से जुड़ना बहुत जरूरी है। उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से सभी समुदायों के लोगों को टीकाकरण में आने का संदेश दिया।


मुख्यमंत्री योगी बृहस्पतिवार को संक्रमण की समीक्षा करने और एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज में मरीजों के उपचार की स्थिति की जानकारी करने के लिए अलीगढ़ आए थे। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि उन्हें लगातार खबरें मिल रही थीं कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और जेएन मेडिकल कॉलेज प्रोफेसरों और शिक्षकों की कोरोना संक्रमण से मौत हो रही है। यहां पर जब इस संबंध में कुलपति प्रो. तारिक मंसूर से बातचीत हुई तो उन्होंने स्पष्ट किया कि कुल 16 शिक्षकों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण से हुई है। इसमें से 10 की मौत मेडिकल कॉलेज में हुई है। जबकि चार की अन्य जगहों पर हुई है। इस तरह उन्हें जो सूचना मिल रही थी, वह ठीक नहीं थी।

कोई टिप्पणी नहीं