Header Ads

सरकार पहले जिंदगी मौत से जूझ रहे शिक्षक कर्मचारियों की आर्थिक मदद करें: डा ज्ञान प्रकाश

 सरकार पहले जिंदगी मौत से जूझ रहे शिक्षक कर्मचारियों की आर्थिक मदद करें: डा ज्ञान प्रकाश

प्रयागराज वैचारिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की आन लाइन वर्चुअल बैठक हुई जिसमे शिक्षको और कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं पर वृहद चर्चा हुई, जिसमे प्रमुख रूप से सरकार और उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए प्रमुख मांग यह रखी गई कि जो शिक्षक और कर्मचारी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान कोविड़- 19 से संक्रमित हो गये थे, और जीवन- मृत्यु से लड़ रहे है सरकार

उनकी आर्थिक मदद करे जिससे उनका जीवन बचाया जा सके मरने के बाद अनुदान बाद में चाहिए, यदि शिक्षक और कर्मचारी का जीवन बचाया जाए तो सरकार को अधिक धन भी नहीं खर्च करने पड़ेंगे और पूरा परिवार खुशहाल होगा कोई बच्चा अनाथ और परिजन असहाय नहीं होगे। जैसाकि शिव चरण दास, कन्हैया लाल इंटर कॉलेज के
प्रधानाचार्य लालचंद्र पाठक जी निर्वाचन के बाद से संक्रमित हो गए उनके इलाज में पाच से छ लाख खर्च हो गए वह आर्थिक तंगी के शिकार हो चुके है। डी.आई.ओ.एस.साहब से निवेदन पर उन्होंने दो माह का वेतन ड्रा करा दिया इस समय कोबिड़ सेंटर यूनाइटेड प्रयागराज में इलाज चल रहा है, इस तरह से कई शिक्षक साथी धन के अभाव में जिंदगी और मौत से लड़ रहे है। वैचारिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. ज्ञान प्रकाश सिंह ने उच्च अधिकारियों एवम सरकार से मांग कि कोबिड़ 19 से संक्रमित कर्मचारियों का निशुल्क इलाज हो और कर्मचारियों के लिए एक अलग से हॉस्पिटल का आवंटन हो जिससे सही तरीके से स्वास्थ्य होकर वह आम जनमानस की देखभाल कर सके, सभी शिक्षक एवम कर्मचारी साथियों से निवेदन करता हूं कि ऐसे साथियों की खुलकर मदद करे बिना इलाज के हमारा कोई साथी हमे छोड़कर न जाने पाए।

कोई टिप्पणी नहीं