परिषदीय स्कूलों में स्थापित होगी वर्षा जल संरक्षण प्रणाली
परिषदीय स्कूलों में स्थापित होगी वर्षा जल संरक्षण प्रणाली
प्रयागराज : बारिश के पानी को संरक्षित करने व भूगर्भ जलस्तर को बढ़ाने की कवायद शुरू की है। इसमें परिषदीय स्कूलों की भूमिका को बढ़ाया जाएगा। विद्यालयों में वर्षा जल संरक्षण प्रणाली स्थापित करने के लिए स्कूल शिक्षा महानिदेशक की तरफ से निर्देश दिए हैं। स्कूलों में हैंडपंप के निकट सोक पिट बनाएं ताकि जलनिकासी खत्म हो जाए।
बेसिक शिक्षाधिकारी संजय कुशवाहा ने बताया कि अभी किसी स्कूल में वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था नहीं है। कुछ जगहों पर हैंडपंप के पानी की निकासी के लिए सोक पिट पहले से हैं। विद्यालयों में बच्चों व शिक्षकों को बारिश के पानी के संरक्षण के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्हें इसके तौर तरीके भी समझाए जाएंगे। परिषदीय स्कूल भवनों की छत बहुत बड़ी नहीं होती इसलिए उसके पानी को बचाने के लिए कोई खास प्रभावी इंतजाम संभव नहीं है। हैंडपंप व अन्य वाशिंग यूनिट से निकलने वाले पानी को बचाने के लिए जरूर कदम उठाए जाएंगे। विद्यालय परिसर में जो सोक पिट बनेगा यदि उसमें धन की जरूरत होगी तो कंपोजिट ग्रांट का प्रयोग किया जा सकता है।
Post a Comment